Question & Answer : मोबाइल कीपैड के सभी नंबर गुणा करने पर क्या उत्तर आएगा?

Prem Chand bhati

 


सवाल 1- सोते समय मुंह से लार क्यों निकलती है? जवाब- जागते समय की तुलना में सोते समय ज्यादा लार का निर्माण होता है. सोते समय मुंह से सांस लेते हैं जिस कारण लार बहने लगती है. सोते समय कुछ लोग करवट से सो रहे होते हैं और आपके चेहरे की नसें रिलेक्स हो जाती है.


सवाल 2- एक औरत को देख राजेश कहता है वह मेरी पत्नी के पति की मां की बेटी है, राजेश का महिला से क्या संबंध है? जवाब- वह महिला राजेश की बहन है.


सवाल 3- किस देश का एक दो नहीं पूरे 7 नाम है? जवाब- भारत को कभी सोने की चिड़िया भी कहा जाता था इस तरह से कई नाम है लेकिन इसे हम इतिहासिक या अधिकारिक नाम नहीं कह सकते हैं. भारत को इन 7 मुख्य नामों से जाना जाता है – भारत, इंडिया, हिंदुस्तान, आर्यावर्त, जंबूद्वीप, भारतखण्ड, हिन्द. वर्तमान समय में भारत के तीन अधिकारिक नाम है – भारत, इंडिया और हिंदुस्तान.


सवाल 4- कौन सा पंक्षी कभी जमीन पर पैर नहीं रखता? जवाब- हरियल पक्षी जो एक तरह का कबूतर है, जमीन पर कभी पैर नहीं रखता है.


सवाल- 5. ऐसा कौन सा पेड़ है जिसपर हम चढ़ नहीं सकते? जवाब- केले का पेड़.


सवाल- 6. मोबाइल कीपैड के सभी नंबर गुणा करने पर क्या आएगा? जवाब- जीरो, (मोबाइल कीपैड में सभी नंबर के साथ जीरो भी है. 0 का होना किसी भी अंक से करने पर उत्तर जीरो ही आता है).


सवाल- 7. कौन सी चीज है जो गर्म करें से जम जाती है? जवाब- अंडा.


सवाल- 8. डंकन पैसेज किनके बीच स्थित है ? जवाब- दक्षिणी और लिटिल अंडमान के बीच.


सवाल- 9. मोहनजोदड़ो में सबसे बड़ा भवन कौन सा है ? जवाब- धान्यागार.


सवाल- 10. भारत में मानव का सर्वप्रथम साक्ष्य कहां से मिलता है ? जवाब- नर्मदा घाटी से.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!