नई दिल्ली: दुबई एयर शो के दौरान एक दुखद खबर सामने आई है, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। भारत का स्वदेशी लड़ाकू विमान एलसीए तेजस अपने करतब दिखाने के दौरान क्रैश हो गया। यह घटना भारतीय समयानुसार दोपहर के 2:10 बजे हुई, जब हजारों दर्शक विमान के करतब देख रहे थे।
विमान हवा में शानदार परेड़ कर रहा था, तभी अचानक उसने नियंत्रण खो दिया। कुछ ही सेकंड में तेजस नीचे झुकता दिखा और सीधा जमीन की ओर बढ़ गया। उसके टकराते ही तेज धमाका हुआ और अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ऊपर काले धुएं का गुबार उठा। इस दर्दनाक हादसे में पायलट की मौत हो गई है। दुबई एयर शो, जो दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित एविएशन आयोजनों में गिना जाता है, जहां दुनियाभर की एयरलाइंस और सैन्य उत्पादक अपनी तकनीक दिखाते हैं। इस घटना से एयर शो की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठे हैं। आयोजन स्थल पर आपातकालीन दल तुरंत सक्रिय हुआ और विमानन अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।
भारतीय वायुसेना ने पायलट को दी श्रद्धांजलि:
भारतीय वायुसेना (IAF) ने बताया है कि दुबई एयर शो में एक हवाई प्रदर्शन के दौरान आईएएफ का तेजस विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पायलट की मौत हो गई, जो दुखद है। भारतीय वायुसेना ने कहा है कि वह इस अपूरणीय क्षति पर गहरा शोक व्यक्त करती है और इस कठिन समय में पायलट के परिवार के साथ खड़ी है। वायुसेना ने हादसे के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन करने का निर्णय लिया है।
