UPSSSC Sub Engineer Exam: इंतजार खत्म! सब इंजीनियर भर्ती 2018 की परीक्षा की तारीख घोषित

Prem Chand bhati

upsssc

 UPSSSC Sub Engineer Exam: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) की ओर से साल 2018 में सब इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है. कमीशन की ओर से इन पदों के लिए परीक्षा की तारीख की घोषणा हो गई है. बता दें कि इस वैकेंसी के माध्यम से राज्य में कुल, 1477 पदों पर भर्तियां होंगी.

सब इंजीनियर भर्ती के लिए जारी इस वैकेंसी में आवेदन की प्रक्रिया 30 अक्टूबर 2018 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 30 नवंबर 2018 तक का समय दिया गया था. वही एप्लीकेशन फीस में करेक्शन के लिए 7 दिसंबर 2018 तक का समय मिला था. इन पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन नहीं हो सका था. अब आयोग की ओर से फोटो और सिग्नेचर फिर से अपलोड करने का लिंक एक्टिवेट किया गया है. साथ ही परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी गई है.

ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- upsssc.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट की होम पेज पर Notice Board पर क्लिक करें.
  • अब Click here to Download your Admit Card के लिंक पर जाएं.
  • यहां Download के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
  • सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और आगे के इस्तेमाल के लिए प्रिंट लेकर रखें.

3 साल बाद परीक्षा

इस वैकेंसी के लिए परीक्षा की डिटेल्स अभ्यर्थी UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं. बता दें कि जेई के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 2018 में जारी किया गया था. कई कारणों के चलते एग्जाम पिछले कई सालों से रुकी हुई थी.

वैकेंसी डिटेल्स

उत्तर प्रदेश में सब इंजीनियर के पद पर जारी इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 1477 पदों पर भर्ती होनी है. इसमें जनरल कैटेगरी की उम्मीदवारों के लिए 861 सीटें रखी गई है. वही ओबीसी कैंडिडेट के लिए 357 सीटें, एससी कैटेगरी के लिए 247 सीटें और एसटी के लिए 12 सीटों पर भर्तियां होंगी.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!